Two People Texting on phone
पुराने दौर का प्यार या आज के समय का स्वाइप और नोटिफिकेशन वाला रिश्ता, दोनों का असली सार अब भी वही है - विश्वास, जुड़ाव और साथ निभाने की गहराई।AI

चिट्ठियों से इमोजी तक : बदलते दौर में भी प्यार का असली जादू कायम

पुराने दौर की चिट्ठियों और इंतज़ार की मिठास से लेकर आज के स्वाइप और नोटिफिकेशन वाले रिश्तों तक, प्यार का रूप जरूर बदला है, लेकिन इसका असली सार अब भी वही है - विश्वास, जुड़ाव और साथ निभाने की गहराई।
Published on
Summary

प्यार इंसान के जीवन की सबसे गहरी और खूबसूरत भावना है। यह भावना समय, समाज और परिस्थितियों के साथ बदलते रहना बहुत जरूर होता है, लेकिन इसका मूल हमेशा एक जैसा रहा है जैसे - जुड़ाव, विश्वास और साथ का अहसास यह सभी प्रेम की पहचान है। पुराने जमाने का प्रेम और आज का डिजिटल युग का प्यार देखने में भले ही अलग लगे, परंतु दिल की धड़कनों में आज भी वही पुरानी मिठास और चाहत मौजूद होती है।

Subscribe to our channels on YouTube and WhatsApp 

logo
NewsGram
www.newsgram.com