जयदीप अहलावत 15 साल तक मुंबई के 2BHK अपार्टमेंट में रहे।
जयदीप अहलावत 15 साल तक मुंबई के 2BHK अपार्टमेंट में रहे।WiKimedia commons

संघर्ष और सफलता की प्रेरणादायक कहानी है जयदीप अहलावत की जर्नी!

गोबर उठाने से लेकर 7 सितारा में पार्टी करने तक, प्रेरणादायक रही जयदीप अहलावत की कहानी!
Published on
Summary

Summary

  • जयदीप अहलावत 15 साल तक मुंबई के 2BHK अपार्टमेंट में रहे।

  • गांव से लेकर मुंबई आने तक कई उतार-चढ़ाव देखें। ‌

  • गांव में गोबर उठाते थे लेकिन मुंबई में 7 सितारा होटल में पार्टी की।

  • मुंबई में अपने सपनों का घर खरीदा।

  • शाहरुख खान की फिल्म “किंग” में नजर आएंगे।

गांव का जीवन होता है शांत और बेपरवाह - जयदीप अहलावत

जयदीप अहलावत ( Jaideep Ahlawat) बॉलीवुड ( Bollywood) के उन चुनिंदा टैलेंटेड अभिनेताओं में से एक है जिन्होंने अपने हर किरदार से दर्शकों के दिलों पर राज किया है। जयदीप ने दमदार एक्टिंग स्किल्स और मेहनत से हिंदी सिनेमा ( Indian Cinema) में अब टॉप एक्टर्स की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कर लिया है। हाल ही में उन्होंने अपने जीवन पर एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है। जयदीप ने इंटरव्यू में अपने गांव से लेकर मुंबई आने तक के सफर और मेहनत से मिली सफलता पर चर्चा की है।

Subscribe to our channels on YouTube and WhatsApp 

logo
NewsGram
www.newsgram.com