आईपीएल 2025 का 27वां मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए हमेशा यादगार रहेगा। AI
NewsGram Hindi

आईपीएल में चमका नया सितारा : अभिषेक शर्मा की तूफ़ानी पारी पर युवराज का सलाम

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने आईपीएल 2025 के 27वें मैच में 55 गेंदों पर 141 रन बनाकर क्रिकेट (Cricket) जगत को चौंका दिया। युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भी उनकी तारीफ की। पहली बार माता-पिता के सामने खेली गई इस पारी ने साबित कर दिया कि भारतीय क्रिकेट को एक नया सितारा मिल गया है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

आईपीएल 2025 का 27वां मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए हमेशा यादगार रहेगा। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने ऐसी पारी खेली, जिसने सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने न सिर्फ़ दर्शक, बल्कि पूर्व क्रिकेटर और टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह भी उनके दीवाने हो गए। युवराज ने मजाकिया अंदाज में उनकी तारीफ करते हुए लिखा था कि "वाह शर्मा जी के बेटे... 98 पर सिंगल, फिर 99 पर सिंगल! इतनी मैच्योरिटी हजम नहीं हो रही। बेहतरीन पारी खेली अभिषेक शर्मा।"

Subscribe to our channels on YouTube and WhatsApp 

HM Amit Shah to Inaugurate Rs 4,000 cr Yamuna Rejuvenation Projects in Delhi Today

Delhi HC Quashes FIR After Settlement, Orders Petitioners to Organise 'bhandara'

Struggling to Sleep? 5 Simple Hacks to Improve Your Sleep Quality

Bollywood Actor Arrested for Smuggling ₹35 Crore of Cocaine Into Chennai – Third Such Case This Month

SIT questions key individuals in Zubeen Garg death case, widens probe