Summary
जयदीप अहलावत 15 साल तक मुंबई के 2BHK अपार्टमेंट में रहे।
गांव से लेकर मुंबई आने तक कई उतार-चढ़ाव देखें।
गांव में गोबर उठाते थे लेकिन मुंबई में 7 सितारा होटल में पार्टी की।
मुंबई में अपने सपनों का घर खरीदा।
शाहरुख खान की फिल्म “किंग” में नजर आएंगे।
गांव का जीवन होता है शांत और बेपरवाह - जयदीप अहलावत
जयदीप अहलावत ( Jaideep Ahlawat) बॉलीवुड ( Bollywood) के उन चुनिंदा टैलेंटेड अभिनेताओं में से एक है जिन्होंने अपने हर किरदार से दर्शकों के दिलों पर राज किया है। जयदीप ने दमदार एक्टिंग स्किल्स और मेहनत से हिंदी सिनेमा ( Indian Cinema) में अब टॉप एक्टर्स की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कर लिया है। हाल ही में उन्होंने अपने जीवन पर एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है। जयदीप ने इंटरव्यू में अपने गांव से लेकर मुंबई आने तक के सफर और मेहनत से मिली सफलता पर चर्चा की है।