महिला घर से निकलने के बाद दो महिलाओ से मिलती है और फिर वो गोलगप्पे के स्टॉल पर जा कर गोलगप्पा खाती है।  AI Generated
NewsGram Hindi

गोलगप्पों वाला अफेयर: जब जासूसी में निकला चटपटा ट्विस्ट!

हाल ही के एक इंटरव्यू (Interview) में डिटेक्टिव नमन जैन मुस्कुराते हुए एक किस्सा सुनाते हुए कहते है,“एक दिन एक आदमी मेरे पास आया, और उसने बोला कि सर, मेरी पत्नी रोज़ाना दो से तीन घंटे के लिए घर से गायब रहती है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

Summary

  • पति को शक था कि पत्नी का अफेयर है, इसलिए उसने डिटेक्टिव नमन जैन को बताया।

  • जांच में पता चला कि पत्नी रोज़ सहेलियों के साथ गोलगप्पे खाने जाती है।

  • पति ने माना कि वो ऐसा इसलिए करती थी क्योंकि उसे शुगर है, ताकि उसका भी मन न करे गोलगप्पा खाने का।

क्यों था पति को शक कि पत्नी का अफेयर है ?

हाल ही के एक इंटरव्यू (Interview) में डिटेक्टिव नमन जैन (Naman Jain) मुस्कुराते हुए एक किस्सा सुनाते हुए कहते है,“एक दिन एक आदमी मेरे पास आया, और उसने बोला कि सर, मेरी पत्नी रोज़ाना दो से तीन घंटे के लिए घर से गायब रहती है। मुझे शक है कि उसका किसी के साथ अफेयर है!’” वो किसी से फ़ोन पर बात भी नहीं करती बस मिलने जाती है, मैं एक बार ऐसे ही घर से बाहर गया ये देखने की कहीं मेरे घर से बाहर जाने के बाद वो किसी से बात तो नहीं करती।

Subscribe to our channels on YouTube and WhatsApp 

‘The Horror of Real Life’: An Interview With Nick, a Greek Horror Comic Book Artist

Nepal’s Youth Uprising Explained: Decades of Corruption Reach a Tipping Point

Top 5 Visa-Free Destinations for Diwali 2025

Secondhand Books Get a New Lease on Life in the Czech Republic and Beyond

Teen Taal Podcast Speaker Kamlesh Singh Faces Heat Over Remarks on Deepika Padukone and Mental Health