10 नवंबर की शाम लाल किले के पास स्थित रेड लाइट पर हुए इस विस्फोट ने न सिर्फ इलाके में दहशत फैला दी बल्कि पास के ऐतिहासिक मंदिरों को भी नुकसान पहुंचाया।  AI Generated
NewsGram Hindi

पुरानी दिल्ली दहल उठी - लाल किले के पास जोरदार धमाके से मची भगदड़, दो ऐतिहासिक मंदिरों के शीशे टूटे और पूरे इलाके में दहशत का माहौल

लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए धमाके (Explosion) ने चांदनी चौक (Chandni Chowk) में दहशत (Panic) फैला दी। विस्फोट की ताकत से जैन दिगंबर लाल मंदिर (Temple) और गौरी-शंकर मंदिर के शीशे टूट गए। भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में हुए इस हमले ने लोगों में चिंता बढ़ाई और सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया।

न्यूज़ग्राम डेस्क

दिल्ली का चांदनी चौक (Chandni Chowk) हमेशा से सुर्खुयों में रहा है, इसका वजह चांदनी चौक का इतिहास, भीड़-भाड़ और धार्मिक स्थल है। लेकिन इस बार सुर्खियों में आने की वजह न उत्सव था, न कोई धार्मिक जुलूस था, बल्कि सुर्खियों में आने वजह एक ऐसा धमाका था जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। 10 नवंबर की शाम लाल किले के पास स्थित रेड लाइट पर हुए इस विस्फोट (Explosion) ने न सिर्फ इलाके में दहशत (Panic) फैला दी बल्कि पास के ऐतिहासिक मंदिरों (Temple) को भी नुकसान पहुंचाया। इस धमाके के बाद बहुत सारे सवाल उठने लगे, पहला सवाल यह था की क्या आतंकवादी का असली निशाना ये मंदिर तो नहीं थे ? क्योंकि जिस जगह पर कार में विस्फोट हुआ था, वह जैन दिगंबर लाल मंदिर और गौरी-शंकर मंदिर से कुछ ही मीटर की दूरी पर था। दोनों मंदिरों में उस समय अच्छी-खासी भीड़ मौजूद थी।

क्या है जैन दिगंबर लाल मंदिर इतिहास ?

दिल्ली के चांदनी चौक (Chandni Chowk) में स्थित जैन दिगंबर लाल मंदिर देश के सबसे पुराने जैन मंदिरों में से एक है। इसकी विशेषता है, इस मंदिर की भव्यता और लाल बलुआ पत्थर की नक्काशी इसे खास पहचान देती है। यह मंदिर (Temple) 17वीं शताब्दी में बना था, जब मुगल बादशाह शाहजहां ने जैन व्यापारियों को यहां जमीन दी थी। भगवान पार्श्वनाथ को समर्पित यह मंदिर अपनी अनूठी विशेषता और यह मंदिर अपने पक्षी अस्पताल के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है, यहां पर घायल और बीमार पक्षियों का इलाज जैन धर्म के अहिंसा सिद्धांत के अनुसार मुफ्त किया जाता है। इस मंदिर की भव्य वास्तुकला, शांत वातावरण और धार्मिक माहौल दिल्ली आने वाले पर्यटकों का भी प्रमुख आकर्षण बनाता है।

Subscribe to our channels on YouTube and WhatsApp 

‘Not Defeated Unless You Quit’: Prashant Kishor Promises Comeback After Bihar Poll Loss

India Tops Global List as 83% of Patients Carry Deadly Drug-Resistant Superbugs: Lancet Study Warns

Red Fort Blast: Bomber Justifies Suicide Blast as ‘Martyrdom Operation’ in a Self-Recorded Video; Death Toll Hits 15

Rerun Drama: Why Watching Your Favorite Dramas Again Is More Popular Than Ever

Online HAZWOPER Training: Options That Deliver Value