मिस यूनिवर्स का ताज दुनिया की हजारों युवा मॉडल्स के लिए किसी सपने से कम नहीं होता है।  Wikimedia Commons
NewsGram Hindi

तूफ़ान के बीच ताज ! फातिमा बॉश ने विवादों को मात देकर जीता मिस यूनिवर्स 2025

मिस यूनिवर्स (Miss Universe2025) का ताज (Crown) मैक्सिको की फातिमा बॉश (Fatima Bosch) ने विवादों और अपमानजनक घटनाओं के बीच जीतकर इतिहास रच दिया। थाईलैंड के डायरेक्टर से हुए टकराव, वॉकआउट और आलोचनाओं के बावजूद उन्होंने जबरदस्त कमबैक किया और अपनी हिम्मत, आत्मविश्वास और संघर्ष से दुनिया को प्रभावित किया।

न्यूज़ग्राम डेस्क

मिस यूनिवर्स (Miss Universe2025) का ताज (Crown) दुनिया की हजारों युवा मॉडल्स के लिए किसी सपने से कम नहीं होता है। हर साल यह मंच न सिर्फ खूबसूरती, बल्कि आत्मविश्वास, हिम्मत और व्यक्तित्व की असली परीक्षा लेता है। साल 2025 की मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता भी कुछ ऐसा ही लेकर आया है। ड्रामा, विवाद, भावनाएँ और इसके बाद अंत में एक ऐतिहासिक जीत। इस बार मिस यूनिवर्स का ताज (Crown) मैक्सिको की सुंदर और आत्मविश्वासी मॉडल फातिमा बॉश (Fatima Bosch) के नाम रहा है, जिन्होंने तमाम विवादों और चुनौतियों का सामना करते हुए यह मुकाम हासिल किया। आपको बता दें भारत की ओर से मनिका विश्वकर्मा भी इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनीं,और वो टॉप 30 तक पहुंचीं, लेकिन टॉप 12 में नहीं जगह बना सकीं। ऐसे में हर किसी के मन में यह सवाल उठता है कि आखिर कौन हैं फातिमा बॉश ? और क्यों मिस यूनिवर्स 2025 उनके लिए इतना विवादों से भरा सफर बन गया ?

Subscribe to our channels on YouTube and WhatsApp 

Informed, Aware Parenting Can Greatly Reduce Childhood Trauma, Says Girija Oak

Uranium Detected in All Breast Milk Samples in 6 Bihar Districts, But Levels Below Danger Limits

Justice Surya Kant Sworn in as 53rd Chief Justice of India by President Droupadi Murmu

Six Dead, Several Injured in Road Accidents Across Andhra Pradesh

Bigg Boss 19: Salman Khan Scolds Kunickaa Sadanand Over Insensitive Remarks About Malti Chahar